Indore News: इंदौर में बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हमले के आरोपी जितेंद्र देवतवार ने फर्जी तरीके से नामांकन दाखिल कर पार्षद पद हासिल किया था। रिकॉर्ड के अनुसार, वह अपना नाम जीतू यादव या जीतू जाटव बताता था, जबकि उसका असली नाम जितेंद्र देवतवार है। निगम चुनाव और संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है। उसके पास करोड़ों की संपत्ति होने की जानकारी भी सामने आई है।
महापौर के पिता की दुर्घटना
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता डॉ. राजेंद्र भार्गव को सुबह की वॉक के दौरान गोपुर चौराहे पर कार सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनके दोनों घुटने फ्रैक्चर हो गए। उन्हें यूनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद कार को पकड़ा गया, लेकिन चालक फरार हो गया।
MORE NEWS>>>इंदौर में चाइना डोर का कहर