अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की अचानक मौत हो गई है। उनके मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि, 32 साल की पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं, इस खबर के सामने आने के बाद से सभी शॉक में हैं।
सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम (@poonampandeyreal) पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें बताया लिखा गया है, ”आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है। ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि, हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है। हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दियाहैं। इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें।”
मैनेजमेंट टीम ने की पुष्टि –
एक्ट्रेस की मैनेजमेंट ने बताया कि – ‘पूनम को कुछ वक्त पहले कैंसर से पीड़ित पाया गया था। ये आखिरी स्टेज का कैंसर था और वो यूपी में अपने होमटाउन में थीं और वहीं से इलाज करवा रही थीं। उनका अंतिम संस्कार भी वहीं होगा, अभी हमें इस बारे में और डिटेल्स मिलना बाकी है।”
एक्ट्रेस को आखिरी बार कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में देखा गया था। इस शो में पूनम को काफी पसंद किया था, साल 2013 में उन्होंने फिल्म नशा के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। पूनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और पेशे से वह एक मॉडल और एक्ट्रेस थीं। कई बार पूनम अपने बयानों के चलते विवादों में भी घिर चुकी थीं।
एक्ट्रेस साल 2011 में काफी चर्चा में छाई थीं, जब उन्होंने क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो मैसेज शेयर कर हंगामा मचा दिया था। उन्होंने कहा था कि – ‘अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वह कपड़े उतार देंगी।” उनका ये बयान काफी विवादों में रहा था। आपको बता दें कि, पूनम के इंस्टाग्राम पर उन्हें 1M लोग फॉलो करते हैं, जहाँ उनकी बोल्डनेस और लाइफस्टाइल से जुडी 500 फोटोज और वीडियोस पोस्टेड हैं।