Breaking News: देखिये आज की टॉप 5 खबरे, जानिए देश-विदेश के सबसे चर्चित मुद्दे।
जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति
11 जनवरी 2025 को जारी फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं। इनकी नेटवर्थ 18.16 लाख करोड़ रुपए है। इस लिस्ट में टॉप पर 35.83 लाख करोड़ रुपए संपत्ति के साथ टेस्ला के CEO इलॉन मस्क हैं। उनके बाद अमेजन के जेफ बेजोस (₹20.31 लाख करोड़) हैं।
जुकरबर्ग के बयान का जवाब
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के उस बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2024 में भारत समेत अधिकांश देशों की मौजूदा सरकारों को सत्ता गंवानी पड़ी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह गलत है और भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का जीतना तय है।
बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर नुरूल इस्लाम तलब
भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर नुरूल इस्लाम को तलब किया। इससे पहले 12 जनवरी को बांग्लादेश ने भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा को समन किया था। साथ ही बॉर्डर पर BSF की तरफ से की जा रही फेंसिंग (बाड़ेबंदी) को अवैध बताया। हालांकि भारत का कहना है कि दोनों देशों में सिक्योरिटी के मुद्दे पर बाड़ लगाने की सहमति है।
मुस्लिम नेताओं से एक्शन की अपील
मलाला यूसुफजई ने अफगान तालिबान के खिलाफ मुस्लिम नेताओं से एक्शन की अपील की है। उन्होंने कहा कि तालिबान के शासन से अफगान लड़कियों का भविष्य खतरे में है। मलाला ने मुस्लिम नेताओं से अपनी ताकत का इस्तेमाल कर अफगान महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने की बात कही।
पाकिस्तान में 32 हजार किलो सोना मिला
पाकिस्तान के अटक जिले में ₹17 हजार करोड़ मूल्य का सोना मिलने का दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 32 हजार किलो सोना मिला है। सोना खनन की प्रक्रिया चार स्टेज में होती है, जिसमें खनन, प्रसंस्करण, रिफाइनिंग और वितरण शामिल हैं। यह खजाना पाकिस्तान के खनन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हो सकता है।
सिंगापुर राष्ट्रपति का भारत दौरा
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन चांगमुगर्तनाम आज भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान, वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह दौरा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होगा। राष्ट्रपति थर्मन के दौरे से दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद है।
उमर अब्दुल्ला का बयान
जम्मू और कश्मीर के नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा कि हालिया चुनाव बिना धांधली के संपन्न हुए। उन्होंने यह भी कहा कि अब दिल्ली से दूरी कम हुई है और पीएम मोदी ने कश्मीर मुद्दे को हल करने की दिशा में अच्छा काम किया है।
MORE NEWS>>>आज की टॉप 5 खबरे