Breaking News: देखिये आज की टॉप 5 खबरे, जानिए देश-विदेश के सबसे चर्चित मुद्दे।
महाकुंभ का 11वां दिन
आज गुरुवार को महाकुंभ का 11वां दिन है, और अब तक 9.73 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। सुबह 9 बजे तक 16.98 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। दिगंबर अनी अखाड़े में साधु-संतों ने करतब दिखाए और ढोल-नगाड़े की धुन पर नृत्य किया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने परिवार के साथ संगम में स्नान किया। वही इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें संगम के विभिन्न दृश्य और गंगा पर बने पीपा पुल दिखाए गए हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर रोक
उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब श्रद्धालुओं को चेकिंग पॉइंट पर अपना मोबाइल जमा कराना होगा। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक और एडीएम अनुकूल जैन ने इस निर्णय की जानकारी दी और कहा कि यह नियम गुरुवार, 23 जनवरी से लागू हो जाएगा। सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर ने बताया कि श्रद्धालुओं को भस्म आरती से पहले अपनी मोबाइल डिवाइस चेकिंग पॉइंट पर जमा करानी होगी, और आरती के बाद मोबाइल वापस किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस परेड में मध्यप्रदेश की झांकी
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मध्यप्रदेश की झांकी में कूनो और चीतों की झलक देखने को मिलेगी। इस बार की झांकी की थीम “चीते और कूनो” होगी, जिसमें 75 साल बाद मध्यप्रदेश में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते दिखाए जाएंगे।
आयुक्त का सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
इंदौर में सफाई व्यवस्था को लेकर आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई क्षेत्रों में सी एंड डी वेस्ट मिलने पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
इंदौर में जोन क्रमांक 7, 9, 11, 13 और 18 के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने सी एंड डी वेस्ट मिलने पर संबंधित भवन अधिकारियों और निरीक्षकों पर ₹5000 की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, आयुक्त ने सिटी फॉरेस्ट और ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया और सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
सोने की कीमतों में जोरदार उछाल
सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया है, और अब 10 ग्राम सोने की कीमत ₹80,194 तक पहुँच गई है, जो कि अब तक का सबसे अधिक मूल्य है।सोने की कीमत में 741 रुपए का इजाफा हुआ है। इससे पहले 30 अक्टूबर 2024 को सोना ₹79,681 प्रति 10 ग्राम पर था। विशेषज्ञों के मुताबिक, जून तक सोने की कीमत ₹85,000 तक पहुंच सकती है। वहीं, चांदी की कीमत भी ₹715 बढ़कर ₹91,248 प्रति किलो हो गई है।
MORE NEWS>>>राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लिए 78 से ज्यादा फैसले