अमेरिका में एक शख्स ने सोमवार को व्हाइट हाउस के दरवाजे में अपनी कार घुसा दी। इसके बाद सिक्योरिटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी के लिए जिम्मेदार सीक्रेट सर्विस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

घटना अमेरिकी समयानुसार शाम 6 बजे की है। जहाँ गाड़ी की टक्कर व्हाइट हाउस के नॉर्थ ईस्ट साइड की तरफ के कॉम्प्लेक्स में हुई। घटना के वक्त राष्ट्रपति बाइडेन व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे।
सीक्रेट सर्विस के एक अधिकारी ने कहा कि, ‘वो ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने जानबूझ कर व्हाइट हाउस के दरवाजे में टक्कर मारी थी या वो महज एक सामान्य दुर्घटना है।’ फ़िलहाल सीक्रेट सर्विस ने ड्राइवर के नाम का भी खुलासा नहीं किया है और न ही उस पर कोई क्रिमिनल चार्ज लगाए गए हैं।

आपको बता दें कि, पिछले महीने भी राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले की एक गाड़ी में एक शख्स ने टक्कर मार दी थी। हालांकि, बाद में उसे रिहा कर दिया गया था। उस पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगे थे।
6 मंजिल का आलिशान भवन है व्हाइट हाउस –
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन (White House) 6 मंजिलों का आलीशान भवन है। इसे बनने में करीब 8 साल का समय लगा था। इसका निर्माण 1792 से शुरू होकर 1800 तक पूरा हुआ था। इसे आयरलैंड के जेम्स होबन ने डिजाइन किया था और यह भवन करीब 18 एकड़ के विशाल एरिया में फैला है। हालांकि, शुरू से ही इसका नाम व्हाइट हाउस नहीं था। निर्माण के समय इसका नाम ‘प्रेसीडेंट्स पैलेस’ या ‘प्रेसीडेंट मैंशन’ हुआ करता था।
