उत्तर प्रदेश के चंदौली में देर रात पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमे दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से कुल 8 बदमाश घायल हुए है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार हुए सभी बदमाश शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं और वे शातिर किस्म के डकैत बताये जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, इन दोनों मुठभेड़ में कुछ बदमाश मौका पाकर फरार भी हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। दरअसल, पिछले दिनों चंदौली जिले की अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी की नीयत से बदमाशों ने सेंध मारी की थी। जिसमें गृह स्वामी के जाग जाने के बाद इन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके फरार हो गए थे। इस घटना के बाद चंदौली की पुलिस अलर्ट मोड पर थी और इस गैंग की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि, “इस गैंग के सदस्य अलीनगर थाना क्षेत्र और सकलडीहा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना के बाद इन दोनों थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी कर अगल-बगल के थाने की फोर्स को भी बुला लिया।
जिसके बाद सकलडीहा थाना क्षेत्र की भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहली मुठभेड़ तकरीबन 2:30 बजे रात के आसपास हुई। जिसमें पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में चार बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पकड़ कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरी मुठभेड़ तकरीबन 3:30 बजे के आसपास अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली रिंग रोड के पास हुई। इस मुठभेड़ में भी पुलिस की गोली से चार बदमाश घायल हुए। जबकि, तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार हुए अपराधियों की तलाश के लिए भी टीम गठित कर दी गई है।
मामले में SP डॉ अनिल कुमार ने बताया कि, चंदौली पुलिस के थाना सकलडीहा और थाना अलीनगर क्षेत्रों में अलग-अलग हुई मुठभेड़ में आठ अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। ये लोग दिन में रेकी करते थे और रात में दुकानों और घरों में सेंध लगाकर चोरी किया करते थे। फ़िलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।