Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में प्रमुख स्नान के दौरान हुई अव्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया है। खासतौर पर ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर लापरवाही देखने को मिली, जहां प्रमुख स्नान के दौरान अधिकारी सिर्फ कंट्रोल रूम में बैठे रहे और हालात को सही से मॉनिटर नहीं किया। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि महाकुंभ के बाद दोषी अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब देखना होगा कि महाकुंभ के बाद इन लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है और किस स्तर तक जवाबदेही तय की जाती है।

प्रयागराज कुंभ के लिए उमड़ा जनसैलाब
मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। लोग प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ उम्मीद से कई गुना ज्यादा है। सिर्फ ट्रेन ही नहीं, सड़क मार्ग से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रीवा शहर में महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और गुजरात से आए वाहनों का सैलाब नजर आ रहा है। स्थिति यह है कि रीवा के सभी होटल और ढाबे फुल हो चुके हैं। मौजूदा समय में शहर में ठहरने के लिए कमरा मिलना बेहद मुश्किल हो गया है।

रेलवे का युद्धस्तर पर संचालन
भारतीय रेलवे महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। प्रयागराज क्षेत्र के आठ स्टेशनों से रविवार को 330 और सोमवार दोपहर 3 बजे तक 201 ट्रेनों का संचालन किया गया। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कुंभ में ट्रेनों के निर्बाध संचालन की पुष्टि की। रेलवे ने मीडिया से गलत रिपोर्टिंग से बचने की अपील की और यात्रियों को केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लेने की सलाह दी।
MORE NEWS>>>जबलपुर में ट्रैवलर मिनी बस हादसे का शिकार