MP Live Updates: जबलपुर के सिहोरा के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां प्रयागराज कुंभ से लौट रही एक ट्रैवलर मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह बस आंध्र प्रदेश की थी और हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों की मौत की खबर है। कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और एसपी को मौके पर रवाना कर दिया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इंदौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
खाद्य विभाग ने देर रात 4 बजे सांवेर रोड स्थित गोदाम पर छापा मारकर पीडीएस चावल का अवैध भंडारण पकड़ा। करीब 800 कट्टे चावल और गुजरात ले जाने की तैयारी में एक ट्रक ज़ब्त किया गया। ट्रक चालक करन को हिरासत में लिया गया, जबकि गोदाम मालिक सतीश अग्रवाल के खिलाफ जांच जारी है।
इंदौर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण
इंदौर में भाजपा नेताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर एमआर 10 स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा समेत कई विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
MORE NEWS>>>रणवीर के बयान पर बी-प्राक का रिएक्शन