DLF Flat Gurugram: आप और हम फ्लैट खरीदने जाते हैं तो एक लाख का दाम सुनते ही खिसक लेते हैं। लेकिन 2 दिसंबर को गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट पूरे 190 करोड़ में बिका। इस डील ने ना सिर्फ एनसीआर बल्कि पूरे भारत में खलबली मचा दी है। आइए इस वीडियो में जानते हैं कि 190 करोड़ का ये अपार्टमेंट किसने खरीदा? और ऐसी कौन सी सोसाइटी है जो इतना महंगा अपार्टमेंट बनाती है?
तो हम आपको बता दें कि 190 करोड़ का ही सौदा गुरुग्राम में डीएलएफ़ के अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट में हुआ। यह 16 हजार स्क्वेयर फिट का एक अपार्टमेंट 190 करोड़ में बिका। चर्चा 190 करोड़ के अपार्टमेंट की हो रही है तो इसे खरीदने वाले की भी होनी चाहिए। तो 190 करोड़ का ये आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है इन्फो एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ऋषि पाटी ने। ये देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट सौदों में से एक है। इसलिए रजिस्ट्री के लिए सरकार को स्टैंप ड्यूटी के रूप में ही 13 करोड़ चुकाए गए हैं। डीएलएफ़ के इस अपार्टमेंट का सौदा एक लाख बीस हजार प्रति वर्ग फुट की दर पर हुआ।
आपको बता देंगे डील में कई पॉपुलर लोगों के अपार्टमेंट हैं। जैसे की आकाश सर्विसेज के संस्थापक जेएस चौधरी यही रहते हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट फर्म ग्रुप की प्रॉपर्टी है। सही अन्य स्टार्टअप संस्थानों ने भी इसी कॉम्प्लेक्स में अपार्टमेंट खरीदे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2014 में जब इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत 22500 प्रति वर्गफीट थी।
लेकिन आज इसकी कीमत 85 हजार प्रति वर्ग फुट से लेकर एक लाख बीस हजार प्रति वर्ग फुट से भी ज्यादा हो गई है। गुरुग्राम के इलाके में स्थित है डीएलएफ़ के इस प्रोजेक्ट ने भारत में लग्ज़री रियल एस्टेट की नई परिभाषा गढ़ी है. यही वजह है कि देश के टॉप बिजनेसमैन सीईओ और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की ये पसंद बन चुका है। ये प्रोजेक्ट, इसका आलीशान इन्टीरियर और बेजोड़ सुविधा इसको सबसे अलग बनाता है।
MORE NEWS>>>मध्यप्रदेश में सर्दी का कहर