टॉप-न्यूज़

दिल्ली में चार मंजिला बिल्डिंग में आग, हादसे में 6 लोगों की 1 घायल, 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने बुझाई आग

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार (18 जनवरी) को चार मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त से आग पर काबू पाया।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि, “उन्हें गुरुवार रात करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली कि, “इमारत की पहली मंजिल में लगी थी। इससे ऊपर की तीन मंजिलों तक धुआं फैल गया। दमकल के अधिकारियों ने आग पर काबू पाकर 7 लोगों को बाहर निकाला और सभी को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 महिलाएं शामिल हैं।

Delhi Fire News 
Delhi Fire News

जान गंवाने वालों में दो परिवार के लोग – 

पुलिस ने बताया कि, आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना हैं कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। ये इमारत स्टील व्यापारी सुभाष गुप्ता के नाम पर है। घटना के वक्त वह वहां मौजूद नहीं था। जान गंवाने वाले लोग दो अलग-अलग परिवारों से थे और सभी बिल्डिंग में किराए पर रहते थे। मृतकों की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच थी। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।(Delhi Fire News)

MORE NEWS>>>रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का 4 दिन, गर्भगृह में बने आसन पर रखाई रामलला की मूर्ति, श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई राम मंदिर आज से बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।