दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार (18 जनवरी) को चार मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त से आग पर काबू पाया।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि, “उन्हें गुरुवार रात करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली कि, “इमारत की पहली मंजिल में लगी थी। इससे ऊपर की तीन मंजिलों तक धुआं फैल गया। दमकल के अधिकारियों ने आग पर काबू पाकर 7 लोगों को बाहर निकाला और सभी को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 महिलाएं शामिल हैं।
