इंदौर में फल विक्रेता की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रात में अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद उसे निजी एंबुलेंस से यूनिक अस्पताल में भर्ती किया गया और यहां से उसे मंगलवार को एमवाय शिफ्ट कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसने कल रात दम तोड़ दिया।
अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक, मृतक अभय (22) पुत्र देवेन्द्र जाट निवासी हवा बंगला सोमवार देर रात रणजीत हनुमान रोड पर घायल मिला था और नजदीक ही उसकी स्पोर्ट्स बाइक भी बिखरी पड़ी थी। जिसके बाद उसे राह चलते लोगों ने देखा और एंबुलेंस को सूचना दी और परिवार से संपर्क कर यूनिक अस्पताल भेजा। अभय की मंगलवार को हालत बिगड़ने पर उसे एमवाय अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया, जहाँ देर रात उसने दम तोड़ दिया।
माता-पिता का इकलौता बेटा –
अभय के परिवार के लोगों ने बताया कि, उसका पुश्तैनी घर महू नाका पर है। सोमवार रात वह यहीं से अपने घर हवा बंगले के लिये निकला। मृतक के परिवार में माता-पिता ओर एक बहन है। अभय ने पढ़ाई छोड़ दी थी और वह फल बेचने लगा था। फ़िलहाल पुलिस आसपास के CCTV कैमरे से घटना के फुटेज निकाल रही है।