MP News: मध्य प्रदेश में अन्नदाताओं का हाल बेहाल है. किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है. ऐसे में वो सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां लहसुन के भाव को लेकर अन्नदाता मंडी में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए।
मामला देवी अहिल्याबाई होलकर फल और सब्जी मंडी का है। जहां बुधवार को किसान लहसुन लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें फसल का उचित दाम नहीं मिला. जिससे नाराज होकर अन्नदाताओं ने मंडी का गेट बंद कर विरोध जताया। इसके अवाला उन्होंने चाइनीज लहसुन को बंद करने की मांग की। इधर, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसानों के समर्थन में मंडी पहुंचे और धरने पर बैठ गए। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाइश दे रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया के जरिए एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में ईडी कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है। उनका दावा है कि यह कार्रवाई कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए की जा रही है, साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की झूठी जांच कर रही है और फिर उनके खिलाफ पैसे के लेन-देन के मामले बना रही है।
MORE NEWS>>>मधु मिलन चौराहे पर कांग्रेस का प्रदर्शन