उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ एक तेज़ रफ़्तार टैंकर ने ग्रामीणों से भरी टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, टेंपो में सवार 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 11 बजे अल्लाहगंज इलाके के फर्रुखाबाद मार्ग पर हुआ है। जिले के थाना मदनापुर के गांव दमगड़ा से 12 लोग टेंपो से गंगा स्नान के लिए सभी ढाई घाट जा रहे थे। हादसे की मुख्य वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से टेंपों में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। लेकिन सभी की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।
सीएम योगी ने जताया दुःख –
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव करने और घायलों के समुचित निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने को कहा है।