Indore News: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवक को भरी पड़ गया। युवक ने पहले उससे दोस्ती और उसके बाद उसे अपने प्यार का इजहार किया, इस बीच शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए और अब शादी की बात से मुकर गया। पीड़ित युवती ने अपने साथ हुई इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए इन्साफ की गुहार लगाईं है।
युवती के साथ दुष्कर्म और धोखे का यह मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। जहाँ एक युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, करीब ढाई वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती शासकीय बैंक में पदस्थ राजेश से हुई थी राजेश राजस्थान के फतेहपुर का रहने वाला था कुछ समय में ही दोस्ती प्यार में बदल गई ,इस दौरान कई बार राजेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया और युवती को लगातार शादी का झांसा देता रहा।
लेकिन जब युवती ने शादी को लेकर दबाव बनाया तो राजेश ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। युवती की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए राजस्थान पुलिस से संपर्क किया और आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
MORE NEWS>>>इंदौर जिले के सभी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लागू