Indore News: इंदौर पुलिस ने विवाद करने वाले आरोपियों को अनोखी सजा दी है, पुलिस ने आरोपियों ने चार घंटे तक एसीपी कार्यालय की साफ़-सफाई करवाई और हिदायत दी है कि अगर भविष्य में दोबारा से विवाद किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर के अन्नपूर्णा एसीपी ऑफिस में कुछ युवको को अनोखी सजा दी गई। युवकों से चार घंटे गार्डन और परिसर में सफाई कराई गई। सुबह सभी युवक यहां सफाई करते हुए नजर आए, पुलिस के मुताबिक़ तीन दिन पहले युवती के बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान इलाके में रहने वाले रहवासियों से इन युवकों का विवाद हुआ था द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रतिधनात्मक कार्रवाई कर उन्हें एसीपी के सामने पेश किया था।
जहाँ रिजवान, रेहान, अमान, शिब्बू और अम्जा पर मारपीट सहित गाड़ियो में तोडफोड़ और पथराव करने के मामले में केस दर्ज किया और फिर उनकी जमानत हो गई। लेकिन पुलिस ने उनसे पूरे परिसर में चार घंटे सफाई करने की सजा दी । ये सभी आरोपी पुलिस की निगरानी में यहां की सफाई करते हुए नजर आए।
MORE NEWS>>>महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर इंदौर में जश्न