Indore News: इंदौर सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर ए के पास में टिगरीया बादशाह औद्योगिक क्षेत्र स्थापित है और यहां के उद्योग लभगभ 60 उद्योग कार्यरत है, जो विगत 10-12 वर्षों से संचालित हो रहे है। उल्लेखनीय है कि यहां के कुछ उद्योगों को तहसीलदार द्वारा धारा 248 का सूचना पत्र विगत कई समय से दिये जा रहे है, जिसमें उल्लेखीत किया जा रहा है कि आपके उद्योग सर्वे नंबर 338 पर स्थापित है वहां वर्तमान रिकार्ड में शासकीय नाला मद में दर्ज है।
मामले में योगेश मेहता ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सर्वे में पंजीयन के दौरान भी यह भूमि रिक्त होकर उद्योगों को दी गई थी, जहां कोई नाला दर्ज नहीं है और नाले की स्थिति उद्योग क्षेत्र से भिन्न है। नाला भी अपने स्थान से बह रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से बार बार यहां के उद्योगों को बेदखली के नोटिस दिये जा रहे है।
इससे उद्योगों का कार्य प्रभावित होकर वे कार्य करने में कठिनाई अनुभव कर रहे है और उनके समक्ष जीविकोपार्जन का संकट उत्पन्न हो रहा है। एसोसिएशन ने निवेदन किया है कि कृपया यहां के स्थापित उद्योगों की समस्या के समाधान हेतु हस्तक्षेप करने की कृपा करे और राजस्व अभिलेखों में अद्यतीत करते हुए सर्वे नंबर 338 की भूमि के राजस्व रिकार्ड से शासकीय नाला की प्रविष्ठि परिवर्तीत करने के दिशा निर्देश प्रदान करें।
MORE NEWS>>>कलेक्टर कार्यालय में हुई टीएल बैठक