टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

खजराना गणेश मंदिर में महिला का हंगामा

Indore News: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आज लगभग 12:00 बजे एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया, जिससे वहां उपस्थित भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। महिला ने मंदिर परिसर में खजराना थाने के एक पुलिस आरक्षक के कॉलर को पकड़कर मारपीट करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद कई भक्त डरकर मंदिर से भाग गए।

Indore News

बताया जा रहा है कि, महिला ने एक गार्ड के दो बच्चों को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया, जिसके बाद गार्ड ने विरोध किया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो महिला ने उनके साथ भी बदसलूकी की। महिला गार्ड भावना कौशल ने मौके पर साहस दिखाया और महिला को काबू में किया। महिला गार्ड ने बताया कि महिला को जब रोकने का प्रयास किया गया, तो वह गार्ड के साथ भी उलझ पड़ी। अंत में महिला को भीड़ से बाहर निकाल लिया गया और पुलिस को सूचित किया गया।

Indore News

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का विरोध प्रदर्शन

इंदौर में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आज इंदौर के राजवाड़ा पर आयोजित किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह का पुतला दहन किया और बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान और गरिमा की रक्षा की लड़ाई को और मजबूत करने का संकल्प लिया। प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर बाबा साहब अंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।

Indore News

MORE NEWS>>>इंदौर में क्रिसमस के दिन उतरवाई संता क्लॉज की ड्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close