1990 बैच के IPS Prashant Kumar को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक DGP बनाया गया है। वह विजय कुमार की जगह लेंगे। विजय कुमार का कार्यकाल आज यानी 31 जनवरी को खत्म हो रहा है और अभी प्रशांत कुमार DG लॉ एंड ऑर्डर के पद पर हैं। उनकी गिनती CM योगी के भरोसेमंद अफसर में होती है। वह आज शाम 4 बजे के DGP का चार्ज ले सकते हैं।
प्रशांत कुमार यूपी पुलिस के चौथे कार्यवाहक DGP –
प्रशांत कुमार वर्तमान में स्पेशल DG के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में प्रशांत कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशांत कुमार को यूपी पुलिस में ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है और हाल ही में उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
बता दें कि, कार्यवाहक के तौर पर प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक DGP की नियुक्ति हुई है। 1990 बैच के IPS अफसर प्रशांत कुमार योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं और वह स्पेशल DG से पहले वे मेरठ के ADG भी रह चुके हैं।
तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं। बीती 26 जनवरी को ही प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये चौथी बार है, जब प्रशांत कुमार को ये मेडल मिला है। मई-2025 यानी प्रशांत कुमार का कार्यकाल मात्र 16 महीने का है। क्यूंकि मई 2025 में वो रिटायर हो रहे हैं।