एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में सचिव के पद पर भी काम कर रहे शाह ICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।
आज यानी मंगलवार से इंडोनेशिया के बाली में ACC की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो रही है। यह मीटिंग 2 दिन की है और 31 जनवरी तक चलेगी और इस मीटिंग में ACC के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला लिया जाना है।
एशिया कप के वेन्यू पर भी होगा फैसला –
मीटिंग में एशिया कप के अगले वेन्यू पर भी फैसला लिया जाना है। अब एशिया कप 2025 में होगा, जो T-20 फॉर्मेट में कराया जाना है। टू्र्नामेंट होस्टिंग के लिए UAE और ओमान रेस में हैं। 2023 का एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका और पाकिस्तान में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था।
UAE और ओमान को एशिया कप की होस्टिंग मिलने में एक समस्या और भी है। टूर्नामेंट की मेजबानी फुल मेंबर एशियन बोर्ड को ही मिलती है और दोनों ही देश एसोसिएट नेशन हैं। हालांकि, 2018 और 2022 के दौरान टूर्नामेंट UAE में खेला गया लेकिन तब भारत और श्रीलंका के पास होस्टिंग राइट्स थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा हैं कि, होस्टिंग राइट्स किसी फुल मेंबर बोर्ड के पास ही रहेंगे।
नवंबर में होंगे ICC चेयरमैन पद के चुनाव –
आपको बता दें कि, ACC अध्यक्ष पद का चुनाव हर 2 साल में एक बार होता है, जय शाह फिलहाल अपने पद का एक साल पूरा कर चुके हैं। माना जा रहा है कि, अगले चुनाव से पहले ही वह अपना पद छोड़ देंगे, क्योंकि उन्हें ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चुनाव इसी साल नवंबर में होना है, उससे पहले ACC मीटिंग में ही तय हो सकता है कि, शाह ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं।