MP Live Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बैठक के बाद जानकारी दी कि प्रदेश को सत प्रतिशत सिंचित करने के लिए अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए अटल ग्रामीण सेवा सदन बनाने की घोषणा की गई। इसके अलावा, शिप्रा नदी के तट पर एक नया घाट बनाने का भी निर्णय लिया गया, जिसकी लंबाई 29 किलोमीटर होगी। यह घाट शनि मंदिर से शुरू होकर रामघाट तक जाएगा और इसकी लागत 778 करोड़ रुपये होगी।
कैबिनेट ने जनकल्याण शिविर के आयोजन को सफल बताते हुए कहा कि 70% से अधिक जिलों में शिविर आयोजित किए गए, जहां आयुष्मान कार्ड, खसरा प्रतिलिपि, और किसानों के पंजीयन जैसी समस्याओं का समाधान किया गया। ट्राईबल एरिया में धरती आवा जनजाति उत्कर्ष योजना की शुरुआत की जाएगी, जिससे सरकारी भवन और आंगनबाड़ियों का पंजीयन किया जाएगा। इसके साथ ही, 11 केवी के फीडर को सोलर प्लांट से जोड़ने की योजना भी बनाई गई है।
प्रदेश के किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अब किसान भाइयों को दिन में भी बिजली मिलेगी और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र घर बैठे प्राप्त किया जा सकेगा। इसके अलावा, केन बेतवा और पार्वती काली सिंधु से जुड़ी 19 में से 13 योजनाओं को आज कैबिनेट में पारित किया गया।
MORE NEWS>>>नगर निगम कर्मचारी पर हमला