MP Live Update: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक का आज दूसरा दिन है। संगठन चुनाव के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रभारी जिलाध्यक्ष के नामों पर मंथन करेंगे। जिला अध्यक्ष के नामों के लिए संभाग से लेकर मंडल तक जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी की जा रही है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, साथ ही बीजेपी के सभी जिलों के पर्यवेक्षक अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।
25 से ज्यादा व्यापारी धोखाधड़ी के शिकार
भोपाल के थाना हनुमानगंज क्षेत्र में 25 से ज्यादा कॉस्मेटिक और जनरल आइटम होल सेल व्यापारी धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। घोड़ा निक्कास में स्थित शर्मा ट्रेडर्स नामक दुकान के संचालक ने व्यापारीयों से माल लेकर चेक दिए, लेकिन चेक बाउंस हो गए। चार दिन से दुकानदार फरार है और व्यापारी उसे तलाश कर रहे हैं। व्यापारी न्याय की गुहार लेकर हनुमानगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने व्यापारीयों से आवेदन लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रतलाम महापौर शहर काजी से मिले
महापौर प्रहलाद पटेल ने रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहर काजी अहमद अली से मुलाकात की। उन्होंने काजी से आग्रह किया कि नमाज के बाद मस्जिदों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जाए, ताकि नागरिकों में जन जागृति लाई जा सके। महापौर ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता कार्य कर रही है, लेकिन नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। काजी अली ने इस अपील का समर्थन करते हुए स्वच्छता के संदेश को समाज में फैलाने का वादा किया।
MORE NEWS>>>खाद्य मंत्री का इंदौर दौरा
कपिल परमार और रुबीना फ्रांसिस को अर्जुन अवार्ड
मध्यप्रदेश के पैरालंपिक खिलाड़ी कपिल परमार और रुबीना फ्रांसिस को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कपिल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जूडो में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि रुबीना ने एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया। खेल मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति 17 जनवरी 2025 को पुरस्कार प्रदान करेंगी।
खातेगांव मोबाइल दुकानों में चोरी का खुलासा
खातेगांव के बस स्टैंड पर स्थित मोबाइल दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। चोरों ने 30-31 दिसंबर 2024 की मध्यरात्रि को तीन दुकानों के ताले तोड़कर मोबाइल और एसेसरीज चोरी की थी, जिसकी कुल कीमत 3.25 लाख रुपये थी। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र, अनूप और भोलाराम को गिरफ्तार किया, जिन्होंने चोरी की वारदात को कबूल किया। आरोपियों से चोरी की गई सामग्री और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका के लिए पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा भी की।
MORE NEWS>>>कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया बड़ा ऐलान