MP Live Updates: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों ने पिछले एक साल में हवाई यात्रा पर 32.85 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 666 विमान और हेलीकॉप्टर यात्राएं की गईं। यह खर्च सरकारी खजाने से किया गया है और इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। राज्य सरकार पर आरोप लगाया गया है कि जब आर्थिक संकट का सामना हो, तब ऐसी यात्राओं पर खर्च करना जनता के हित में नहीं है।
मोहन सरकार के एक साल में 20 दिन चला विधानसभा
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के एक साल में विधानसभा की बैठकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इस दौरान विधानसभा सिर्फ 20 दिनों तक चली, जिससे जनता का विश्वास घटा है। विपक्ष ने इस पर चिंता जताई है और इसे लोकतंत्र की कमजोरी करार दिया है। सरकार की ओर से भी यह माना गया कि विधानसभा सत्रों की कमी का असर जनता पर पड़ा है और आगामी सत्रों में इसे सुधारने की कोशिश की जाएगी।
वायनाड से प्रियंका गांधी का ‘हैंडबैग नाटक’
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद में बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन वाला हैंडबैग लेकर पहुंचकर चर्चा का विषय बना दिया। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी, इसे हिंदू और ईसाई समर्थन का नाटक बताते हुए इसे मुस्लिम तुष्टिकरण करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का यह कदम कांग्रेस की खोती हुई जमीन पर मरहम लगाने का असफल प्रयास है। इससे पहले, प्रियंका ने फिलिस्तीन के समर्थन में भी बयान दिया था।
MORE NEWS>>>पन्ना में मजदूर को मिला 50 लाख का हीरा