MP Live Updates: जोबट क्षेत्र में पागल कुत्ते के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। गुरुवार को एक ही दिन में 30 लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घायल लोगों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट पहुंचाया गया, जहां उन्हें एंटी-रैबीज टीके लगाकर घर भेज दिया गया। कुछ घायलों को टांके भी लगाए गए हैं। इस घटना के बाद नगर निगम की टीम पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए निकली, लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। खासकर छोटे बच्चों को ज्यादा निशाना बनाए जाने से माता-पिता काफी चिंतित हैं।
कन्नौद में रेत का अवैध परिवहन
जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने तहसीलदार अंजली गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके तहत नायब तहसीलदार राकेश यादव ने राजस्व अमले के साथ मिलकर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। यह कार्रवाई बहिरावद रोड पर की गई, जहां अवैध रेत परिवहन किया जा रहा था।
ट्रैक्टरों को तहसील कार्यालय में खड़ा कर जांच में लिया गया है। इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया, और कई वाहन चालक अपने वाहन लेकर भागते नजर आए। तहसीलदार अंजली गुप्ता ने कहा कि आगे भी रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
लोक सेवा आयोग परीक्षा में चयनित हुए छात्र
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित जिले के होनहार छात्रों का सम्मान समारोह सर प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री चौहान ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित सुश्री ममता चौहान, सुश्री श्रुति भयड़िया, फॉरेस्ट रेंजर के लिए चयनित सुश्री ज्योति गडरिया, वालसिंह कनेश, प्रकाश कनेश, सहायक ट्रेजरी अधिकारी अवधेश एवं वैदिक गोयल का सम्मान किया गया। मंत्री चौहान ने घोषणा की कि सभी चयनित प्रतिभाओं को 21-21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। डिप्टी कलेक्टर श्रुति भयड़िया और फॉरेस्ट रेंजर वालसिंह कनेश ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित ममता चौहान और श्रुति भयड़िया को रेडक्रॉस के माध्यम से 51 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।
MORE NEWS>>>मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान