मप्र के शिवपुरी जिले में ट्रक ने 8 साल की बच्ची को कुचल दिया। घटना सोमवार सुबह की पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी-बैराड़ रोड की है। जानकारी के मुताबिक, प्राची जाटव पिता अतर सिंह जाटव अपनी 4 साल की छोटी बहन के साथ दुकान पर शक्कर लेने गई थी। शक्कर लेने के बाद दोनों सड़क पार कर अपने घर लौट रही थीं।
इसी दौरान उनको सड़क की दूसरी ओर कुत्ते का एक बच्चा दिख गया, जिसे लेने प्राची एक बार फिर सड़क पार करने लगी। इसी दौरान शिवपुरी की ओर से आ रहे कोटा स्टोन से भरे तेज रफ्तार ट्रक (MP07HB3597) ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाडी छोड़ मौके से फरार हो गया। फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू की हैं।
दमोह में सड़क हादसा 2 युवकों की मौत –
उधर, दमोह जिले में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई है। घटना बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बायपास की है। जहाँ कपिल (21) पिता मोहनलाल धतरा और सतेंद्र जोगी (23) बाइक से देर रात छतरपुर की ओर से बटियागढ़ आ रहे थे।
तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।