मप्र के सागर जिले पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।
जानकारी के मुताबिक, महिला शादीशुदा है और उसके अवैध संबंध का पता उसके पति को लग गया था। गांव में भी बात फैल गई थी, इसलिए उसने प्रेमी को ठिकाने लगाने की साजिश रची और जंगल में मिलने बुला कर उसके पेट में चाकू घोंपकर मार डाला। फिर कमर से पत्थरों से भरा बोरा बांधकर शव तालाब में फेंक दिया।
मामला जिले के पिडरुआ गांव का है। यहां 12 जनवरी की शाम सागौरिया रोड स्थित तालाब में तुलसीराम प्रजापति (30) का शव मिला था। पुलिस के मुताबिक, जब शव बरामद किया गया तो उसेक पेट से आंतें बाहर निकली हुई थीं और गले को भी बुरी तरह काटा गया था। साथ ही कमर में रस्सी बंधी हुई थी।
बंडा SDOP शिखा सोनी ने बताया कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होते ही बहरोल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि, उसका अफेयर सविता आदिवासी (28) के साथ है। गांव वालो ने तुलसीराम को आखिरी बार उसी के साथ देखा गया था।
जिसके बाद पुलिस ने सविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके भाई हल्के भाई आदिवासी (19) को भी हिरासत में लिया। जब दोनों से थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए।
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि, तुलसीराम का उससे प्रेम संबंध था। इसकी भनक पति और गांववालों को लग गई थी। जिससे घर टूटने का डर था, इसलिए वह उससे छुटकारा पाना चाहती थी। इसी के चलते उसने भाई हल्के के साथ मिलकर तुलसीराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
वारदात से तीन दिन पहले मायके गई –
घटना से तीन दिन पहले महिला मायके साईंखेड़ा चली गई। साईंखेड़ा उसकी ससुराल से 40 किलोमीटर दूर है। वहां से लौटी और 11 जनवरी की शाम तुलसीराम को मिलने के लिए पिडरुआ गांव के पास जंगल में बुलाया और उसने चाकू निकालकर तुलसीराम के पेट में घोंप दिया। फिर भाई के साथ मिलकर गले पर चाकू से वार किया और बाद में सिर पर पत्थर पटक दिया।
उसकी लाश छिपाने के लिए सविता और हल्के भाई ने हर्रा वाले तालाब के पास ले गए। यहां बोरी में पत्थर भरकर रस्सी से उसकी कमर में बांधकर तालाब में फेंक दिया था। मृतक के कपड़े और जूते एक सफेद झोले में रखकर उसमें भी पत्थर भरकर तालाब में फेंक दिए।