टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

MP की महिला मंत्री पर 1000 करोड़ कमीशन वसूली का आरोप

संपतिया उइके बोलीं - मैं क्या हूं और कैसी हूं मुख्यमंत्री को सब पता है

Jal Jeevan Corruption:

मध्य प्रदेश की सत्ताधीन भाजपा सरकार के मंत्री और विधयकों के काले कारनामे एक के बाद एक निकल कर बाहर आ रहे है। थोड़े दिन पहले ही भाजपा मंत्री के हाईवे पर अश्लील हरकतों वाली वीडियो वायरल हुई थी तो अब जल जीवन मिशन के नाम पर 1000 करोड़ रुपए की कमीशन वसूली (करप्शन) का मामला सामने आया है। आरोप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग की मंत्री संपतिया उइके पर लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि, इस वसूली की जांच का आदेश PHE के ही इंजीनियर-इन-चीफ संजय अंधवान ने दिया है।

Jal Jeevan Corruption
Jal Jeevan Corruption

मुख्यमंत्री को सब पता है – 

राजधानी भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान PHE मंत्री संपतिया उइके ने कहा – “मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, जिस तरह से जांच करनी हो, की जा सकती है। सांच को आंच नहीं, मुझे किसी भी जांच से कोई परेशानी नहीं है। मैं एक आदिवासी महिला हूं, गरीब मजदूर वर्ग से आती हूं और जनता की सेवा कर रही हूं। मुख्यमंत्री को सब कुछ पता है, मेरे साथ जो प्रताड़ना हो रही है, वह पूरी तरह गलत है, हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है। यदि किसी के खिलाफ शिकायत आती है, तो उसकी जांच होती है। मैं कैबिनेट में जा रही हूं और मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करूंगी, वे जानते हैं कि मैं कौन हूं और कैसी हूं।”

दरअसल, पूर्व विधायक किशोर समरीते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12 अप्रैल को भेजे गए पत्र में मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पत्र में दावा किया गया है कि, मंत्री ने जल जीवन मिशन से 1000 करोड़ रुपए की कमीशन वसूली की है। साथ ही, तत्कालीन प्रमुख अभियंता बीके सोनगरिया और उनके अकाउंटेंट महेंद्र खरे पर भी करोड़ों रुपये की घूसखोरी के आरोप लगाए गए हैं।

Jal Jeevan Corruption
Jal Jeevan Corruption

विभाग ने आरोपों को मनगढ़ंत बताया – 

इन आरोपों के जवाब में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) ने एक प्रेस नोट जारी कर सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि, शिकायतकर्ता पूर्व विधायक किशोर समरीते ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई ठोस प्रमाण या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। विभाग ने इस शिकायत को काल्पनिक और तथ्यहीन करार दिया है।

विभाग का यह भी कहना है कि, मंत्री पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और पूर्वाग्रह से प्रेरित हैं. हालांकि, मंत्री पर लगे आरोपों की जांच के लिए विभाग के प्रमुख अभियंता संजय अंधवान ने निर्देश जारी किए हैं, जो प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मांगी गई रिपोर्ट के जवाब में की गई कार्रवाई का हिस्सा हैं।

MORE NEWS>>>साउथ की ये एक्ट्रेस हैं बेहद बोल्ड और खूबसूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।