टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

शहडोल में लापरवाही बनी मजदूरों की मौत का कारण

मौके से भागे पीसी स्नेहल कंपनी के अधिकारी

Shahdol Sewer Line: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में गुरुवार को सीवर लाइन के काम में लापरवाही ने दो मजदूरों की जान ले ली। बिना सुरक्षा मानकों के खुदाई कर रहे मजदूरों के ऊपर मिट्टी धसक गई जिससे दोनों मिट्टी के नीचे जिंदा ही दब गए। दरअसल, मध्यप्रदेश के कई शहरों में MPUDCL (मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा सीवर लाइन का कार्य ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है।

Shahdol Sewer Line
Shahdol Sewer Line

शहडोल शहर में सीवर लाइन का काम गुजरात की पीसी स्नेहल कंपनी को मिला है। कंपनी द्वारा किए जा रहे काम की शिकायत लंबे समय से स्थानीय नागरिकों द्वारा की जाती रही है। सीवर लाइन के लिए गहरी खोदी गई सड़कों को ठीक से पैक नहीं किए जाने से आए दिन गाड़ियों के मिट्टी में धंसने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं, कंपनी द्वारा लापरवाही पूर्वक किए जा रहे काम से पूरा शहर परेशान है।

लापरवाही से गई मजदूरों की जान

कंपनी की इसी लापरवाही ने दो मजदूरों की जान ले ली, कंपनी के ठेकेदार द्वारा आज सुबह से कोनी बस्ती की संकरी सड़क में सीवर लाइन डालने के लिए सड़क के बीचों बीच लगभग 10 फूट गहरी नाली खोदी जा रही थी। बारिश का महीना और शहडोल में पिछले हफ्ते से हो रही भारी बारिश के चलते दुर्घटना की आशंका से स्थानीय लोगों ने काम करने से मना भी किया लेकिन कंपनी के कर्मचारी अड़े रहे।

Shahdol Sewer Line
मृतक मजदूर महिपाल और मुकेश

मौके से भागे कंपनी के अधिकारी

दोपहर 12 बजे मशीन द्वारा खोदी नाली की सफाई करने जब महिपाल बैगा और मुकेश बैगा नीचे उतरे तो मिट्टी धसकने लगी। धीरे-धीरे दोनों मिट्टी के नीचे दब गए मिट्टी धसकने की घटना के बाद वहां काम कर रहे कंपनी के अधिकारी और मजदूर मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह ऊपर दिख रहे महिपाल को निकालने की कोशिश की लेकिन मिट्टी और धसकने लगी जिससे महिपाल दोबारा मिट्टी में दब गया।

घंटों की मशक्कत के बाद निकाले गए शव

जैसे ही खबर प्रशासन को मिली मौके पर पुलिस सहित SDRF की टीम पहुंच कर रेस्क्यू में लग गई। लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद पहले महिपाल का शव निकाला गया। वहीं, मुकेश का शव लगभग 13 फीट नीचे होने की वजह से SECL(साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड) की टीम गहरी खुदाई के लिए बुलाई गई जिसके बाद रात लगभग साढ़े दस बजे मुकेश के शव को बाहर निकाला गया।

Shahdol Sewer Line
Shahdol Sewer Line

MORE NEWS>>>स्वच्छता यात्रा का 65 साल पुराना दस्तावेज़ आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।