बिहार में जारी सियासी खींचतान जारी है। लालू यादव के राजद (RJD) और नीतीश कुमार के जेडीयू (JDU) का गठबंधन टूटने की कगार पर है। शनिवार को नीतीश कुमार ने राजद कोटे के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी है और इसके बाद राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी लौटा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल सुबह 10 बजे अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप कर नए मुख्यमंत्री की शपथ शाम को करवाने के लिए आग्रह कर सकते हैं।

बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज तस्वीर साफ हो सकती है। पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर RJD विधायक दल की बैठक हो रही है। वहीं 4 बजे बीजेपी ने भी बैठक बुलाई है। इसके अलावा रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू की बैठक होगी। ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि – RJD और JDU के रास्ते अलग हो गए है।
JDU के सासंदों ने मोदी-नीतीश साथ को जरूरी बताना शुरू कर दिया हैं। जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख नजर आ रहे है और इस बीच बिहार की सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि – “वह आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे।” अब सबकी नजरें नीतीश कुमार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।
