कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की शादी तय, सिंगर स्टेबिन बेन से 11 जनवरी को उदयपुर में रचेंगी ब्याह

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपूर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन 11 जनवरी को उदयपुर में सात फेरे लेंगे। शादी से पहले शनिवार को स्टेबिन बेन ने नुपूर को खास अंदाज में प्रपोज कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
नुपूर और स्टेबिन की शादी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान के उदयपुर में होने वाली इस शादी को लेकर परिवार और करीबी दोस्तों के बीच तैयारियां तेज हो गई हैं।
कौन हैं स्टेबिन बेन?
स्टेबिन बेन का जन्म 9 मार्च 1993 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मलयाली ईसाई परिवार में हुआ था। वे पेशे से एक सिंगर और लाइव परफॉर्मर हैं। साल 2018 से उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर सिंगर अपनी पहचान बनानी शुरू की और देखते ही देखते उनकी आवाज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गई।
स्टेबिन बेन ने न सिर्फ म्यूजिक एल्बम्स बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू चलाया है। उनके गाए गानों में खास इमोशन और मेलोडी देखने को मिलती है, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाती है।
हिट गानों से मिली पहचान
स्टेबिन बेन के करियर का सबसे पॉपुलर गाना ‘साहिबा’ रहा, जिसे विजय देवरकोंडा और राधिका मदान पर फिल्माया गया था। इसके अलावा वे ‘थोड़ा-थोड़ा प्यार’, ‘रुला के गया इश्क’ जैसे सुपरहिट सिंगल्स के लिए भी जाने जाते हैं।
फिल्मों की बात करें तो स्टेबिन ने ‘रेस 3’ का चर्चित गाना ‘सेल्फिश’, ‘जुदा होकर भी’ फिल्म का ‘मेरा नसीब हो’, ‘डेढ़ बीघा जमीन’ का ‘जिद ना करो’ और ‘मन्नु क्या करेगा’ का ‘गुल्फाम’ गाया है। इसके अलावा वे जर्सी, रक्षाबंधन, मशीन, रानीगंज, बागी 4 और मस्ती 4 जैसी फिल्मों में को-सिंगर के तौर पर भी अपनी आवाज दे चुके हैं।
1000 से ज्यादा स्टेज शो कर चुके हैं
स्टेबिन बेन केवल स्टूडियो सिंगर ही नहीं बल्कि एक शानदार लाइव परफॉर्मर भी हैं। वे अब तक भारत और विदेशों में मिलाकर 1000 से अधिक स्टेज शो और कॉन्सर्ट कर चुके हैं।
अंबानी फैमिली की शादी में भी किया परफॉर्म
साल 2024 में स्टेबिन बेन ने अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग और संगीत सेरेमनी में परफॉर्म कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह शादी साल 2024 की सबसे भव्य शादियों में शामिल रही, जहां देश-विदेश के नामी कलाकारों ने परफॉर्म किया था।
नुपूर और स्टेबिन की लव स्टोरी
नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन करीब चार साल से रिलेशनशिप में हैं। साल 2021 में दोनों को पहली बार साथ में देखा गया था। शुरुआत में दोनों ने खुद को अच्छा दोस्त बताया, लेकिन समय के साथ उनका रिश्ता गहराता गया। अब प्रपोजल के साथ ही दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है और जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।





