बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस “सलमान खान फिल्म्स” (SKF) ने एक स्टेटमेंट जारी कर एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को मिलने वाले फेक कॉल्स के लिए आगाह किया है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से कहा गया हैं कि – “फिलहाल वो किसी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं और कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की भी बात कही गई।”
![Salman khan](https://dainikrajeevtimes.com/wp-content/uploads/2024/01/3-20-300x173.png)
SKF नहीं कर रही कास्टिंग –
SKF के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट से ये तो साफ है कि – “वो फलहाल किसी फिल्म की कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस के जानने में ऐसे कई मामले आए जहां लोगों से SKF के बैनर तले बनी रही फिल्म को लेकर कास्ट करने की बात कही गई हैं। इस कास्टिंग में सलमान खान का भी नाम इस्तेमाल किया गया और एक्टर का नाम बदनाम ना हो इसके लिए टीम ने ट्विटर पर एक एडवायजरी जारी की और लोगों को अलर्ट किया।
![Salman khan](https://dainikrajeevtimes.com/wp-content/uploads/2024/01/Capture-55-284x300.png)
https://pbs.twimg.com/media/GFFtKmCaYAAyyn_?format=jpg&name=small
प्रोडक्शन टीम ने लिखा – “ये साफ कर दें कि, ना तो सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स फिलहाल कोई कास्टिंग कर रहा है। हमने अपनी किसी फ्यूचर फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट्स हायर नहीं किए हैं और इससे जुड़े ऐसे किसी भी ईमेल या मैसेज जो आपको मिले हों, उनपर विश्वास ना करें। जो भी SKF या सलमान खान का नाम किसी गलत तरह से इस्तेमाल करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
![Salman khan](https://dainikrajeevtimes.com/wp-content/uploads/2024/01/2-29-300x284.png)