मप्र के ग्वालियर में सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम 5 से 6 बजे के बीच डीडी नगर की है। मृतका का बेटा जब कॉलेज से लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर कमरे में उसकी माँ फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मृतका के पति महाराजपुर थाने में SI हैं और घटना के दौरान वे ड्यूटी पर थे।
सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह गुर्जर की गिनती तेज तर्रार कॉप्स में होती है। वे क्राइम ब्रांच में भी रह चुके हैं और घाटीगांव, देहात थानों के प्रभारी भी रह चुके हैं। वर्तमान में डीडी नगर इलाके के इंचार्ज भी हैं। मंगलवार शाम वह ड्यूटी पर थे। उनका 19 साल का बेटा सुमित गुर्जर एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है।
माँ मनीषा गुर्जर (40) को फंदे पर देख बेटे ने पड़ोसियों की मदद से बिड़ला अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर देर रात मायके वाले जौरा से ग्वालियर पहुंचे। फिलहाल, उन्होंने किसी भी तरह के आरोप नहीं लगाए हैं।
सेना से सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस में भर्ती हुए हैं शैलेंद्र –
शैंलेद्र गुर्जर के संबंध में बताया गया है कि – “वह सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी शादी 21 साल पहले मनीषा के साथ हुई थी।” वहीँ, इस घटना को लेकर ASP अमृत मीणा ने बताया कि – “मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। SI और उनके परिजन ने भी खुदकुशी को लेकर कोई कारण नहीं बताया है।”