MP Political Update: मप्र में बीजेपी नेताओं में आपसी कलह का दौर चल रहा है। नेताओं के बीच बयानबाजी चल रही है। मंत्री गोविंद सिंह नें एक दिन पहले पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा वीडी शर्मा पर दिए बयान पर पलटवार किया। कहा कि क्या वे पार्टी से ऊपर हो गए।
प्रदेश में जहां कांग्रेस पार्टी में लगातार कलह की खबरें आती हैं तो वहीं अब भाजपा नेता भी एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। नेताओं में आपसी झगड़े लगातार देखने को मिल रहे है। अब विधानसभा के बाहर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बड़ा बयान देते हुए पूर्व मंत्री और वर्तमान बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह पर हमला बोला है।
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या भूपेंद्र सिंह पार्टी से बड़े हो गए हैं। हालांकि उन्होंने भूपेंद्र सिंह का नाम नहीं लिया उन्होंने कहा हमारे सागर के एक विधायक, गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व भूपेंद्र सिंह के मामले को देख रहा है। तो वहीं पहली बार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि ,मुझे गर्व है कि मै विधाथीँ परिषद का कार्यकर्ता रहा हूं ,और सागर मे दो नेताओ के बीच चल रही खटपट पर बोले कि हमारे परिवार मे सब सिस्टम है सब ठीक हो जायेगा ,बीडी शर्मा ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है जो उन्होने बीडी शर्मा को विधाथीँ परिषद का नेता बताते हुये बयान दिया था।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर वीडी शर्मा बयान
राज्यसभा मे गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर काग्रेंस के प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा का बडा बयान,झूठे ,छलकपट करने वाली काग्रेस हमेशा गुमराह करती है ,जिस काग्रेंस ने बाबा साहब अम्बेडकर का हमेशा अपमान किया वह हमसे कहती है कि हमने बाबा साहब का अपमान किया हे ,बाबा साहब के काग्रेस के विरोध पर मायावती ने क्या कहा है ,बीडी शर्मा ने कहा कि जितना पीएम मोदी बाबा साहब के विचारो को जितना उन्होने बढाया उतना किसी ने नही बढाया ,वह काग्रेंस के देशव्यापी बाबा साहब के सम्मान पर प्रदर्शन को लेकर बोल रहे थे।
राहुल गांधी के व्यवहार देश शर्मसार – वीडी शर्मा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा बोले – राहुल गांधी ने जो व्यवहार किया है उससे देश शर्मसार हुआ है। आप गुंडिज्म पर उतारू हुए हैं, आपने एक सीनियर सांसद को धक्का मार के गिराया है। जिससे उनको चोट लगी FIR भी हुई है और इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता। कांग्रेस झटपटा रही है, इसलिए मैंने कहा कि अमित शाह जैसे व्यक्तित्व पर वह आरोप लगा रहे हैं कि, बाबा साहब का अपमान किया।
खड़गे जी क्या-क्या नहीं बोलते, बाबा साहब को कांग्रेस ने कभी भारत रत्न नहीं दिया यदि उनको भारत रत्न किसने दिया तो वह भारतीय जनता पार्टी की विचार से प्रेरित सरकार ने दिया। बाबासाहेब के पंच तीर्थ को किसी ने स्थान दिया तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया, दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के ऐसे लोग संसद में हैं जो दिन भर न्यूसेंस करते हैं।
MORE NEWS>>>खजुराओ में पीएम मोदी का आगमन