OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम
इंदौर में रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर चोरी

OBC Reservation in MP: OBC आरक्षण की संवैधानिक वैधता को लेकर चल रही लंबी कानूनी लड़ाई में आज मध्य प्रदेश सरकार को बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व और सक्रिय प्रयासों के चलते सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए 23 सितंबर 2025 से फैसला आने तक रोज़ाना सुनवाई का आदेश दिया है।

राज्य सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज और महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने अदालत में मजबूती से तर्क रखे। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की रोक के कारण नई भर्तियों पर गंभीर असर पड़ा है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे टॉप ऑफ द बोर्ड में रखते हुए अंतिम निर्णय तक प्रतिदिन सुनवाई करने का फैसला लिया है।
इंदौर में रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर चोरी
वारदात की यह खौफनाक घटना इंदौर के रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर रविवार तड़के हुई। दो बदमाश घर में चोरी करने पहुंचे। जब उनका निशाना जस्टिस के बेटे पर पड़ा, तो एक चोर उसके सिर पर डंडा ताने खड़ा रहा ताकि वह जाग न सके। वहीं दूसरा बदमाश चोरी करता रहा। अगर बेटा जाग जाता तो उसकी हत्या हो सकती थी। बदमाशों की इस वारदात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।