Indore News: इंदौर में देर रात फिर से बदमाशों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है,बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के पहले बाकायदा रेकी की और जब व्यापारी का मकान सुनसान दिखा तो घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए,बदमाशों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है,जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
इंदौर के विजय नगर इलाके में एक कारोबारी के सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है बदमाश घर में रखे लाखों रुपए के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए,बदमाशों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, फरियादी ने इस मामले की शिकायत विजय नगर थाने की पुलिस को की है, पुलिस की माने तो फरियादी हनी पटेल अपने परिवार के साथ पुणे गए थे कल ही वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले।
जब उन्होंने घर की तलाशी ली तो अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, घड़ियां,और 5 हजार रूपए नकदी गायब थे जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो 24 नवंबर की रात 8 से 9 बजे के बीच एक बदमाश घर में घुसकर चोरी करता हुआ नजर आया है उन्होंने फुटेज पुलिस को सौंपा है जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश रही है।
MORE NEWS>>>मध्यप्रदेश सरकार का 5000 करोड़ रुपये का कर्ज
MORE NEWS>>>कलेक्टर बोले – इंदौर को फ्लाईओवर सिटी बनाने का प्रयास