इंदौर के बजरंगपुरा इलाके में रहने वाले 16 साल के नाबालिग रोहन डामोर की सड़क हादसे में मौत हो गई। रोहन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और कैटरिंग का काम करता था।
राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात करीब 1:30 बजे एमरल्ड स्कूल के पास की है। जहाँ रोहन अपने दोस्त के साथ बाइक से इंदौर आ रहा था। इस दौरान उसकी बाइक को स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद रोहन को उपचार के लिए एमवाय भेजा गया। यहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। फ़िलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियों जब्त कर ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की हैं।
माता-पिता का था इकलौता सहारा –
मृतक के पिता निजी कंपनी में काम करते हैं और रोहन के परिवार में उसकी दो बहने हैं। रोहन के परिवार के लोगो ने बताया कि, “वह दो दिन से महू में था और वहीं से वापस अपने घर आ रहा था। पुलिस के मुताबिक अभी रोहन का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में जांच जारी है।