इंदौर के आजाद नगर इलाके में रहने वाले एक निजी कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनका करीब 18 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था और तब से वह MY में भर्ती थे।
पुलिस के मुताबिक, घटना जिला जेल के पास 6 जनवरी की सुबह की हैं। जहाँ भास्कर पुत्र ओंकार तात्रे निवासी मूसाखेड़ी अपनी मोपेड से देवास नाका स्थित कंपनी में जा रहे थे। इस दौरान उन्हें जिला जेल के यहां बाइक नंबर MP09LM9413 ने टक्कर मार दी।
जिसके बाद गंभीर हालत में भास्कर को उपचार के लिये MY अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई। परिवार के मुताबिक, भास्कर के परिवार में उनकी दो बेटियां है और दोनों पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर फरार बाइक चालक की तलाश शुरू की हैं।
खंडवा जा रहे दंपती हादसे का शिकार, पत्नी गंभीर –
उधर, बाइक से खंडवा जा रहे दंपती हादसे का शिकार हो गए। जिस हादसे में महिला को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। फ़िलहाल महिला का एमवाय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप पटेल और उसकी पत्नी रेखा पटेल निवासी हवा बंगला मंगलवार को बाइक से खंडवा जाने के लिये निकले थे।
इस दौरान उमरीखेड़ा में उनकी बाइक स्लिप हो गई। यहां दंपती सड़क पर गिरने से बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, प्रदीप ठेकेदारी करते हैं, उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि, वह खंडवा में अपनी माँ को देखने जा रहे थे। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य काफी खराब चल रहा है।