Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

धरती के सबसे नजदीक दो अनोखे ब्लैक होल्स, दो तारों को गौर से देखने पर हुई खोज, दूरी मात्र 3800 प्रकाश वर्ष

Blackhole Near Earth
Blackhole Near Earth

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाल ही में 2 ब्लैक होल (Black hole) खोजे गए हैं, जो हमारी पृथ्वी के काफ़ी करीब हैं। खगोलविदों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इनकी खोज की है और इसके लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के गैया मिशन (Gaia mission) के डेटा का इस्तेमाल किया गया है, जो दुनिया के ग्राउंड बेस्ड टेलीस्कोपों ​​के साथ जुड़ा हुआ है।
Blackhole Near Earth
Blackhole Near Earth
ESA के मुताबिक, इन दोनों ब्लैक होल्स का नाम है Gaia BH1 और Gaia BH2 और ये दोनों ब्लैक होल अब तक खोजे गए किसी भी ब्लैक होल की तुलना में पृथ्वी के सबसे करीब हैं।
Gaia BH1 हमारे सौर मंडल से Ophiuchus तारामंडल की तरफ सिर्फ़ मात्र 1,560 प्रकाश वर्ष दूर है और यह पिछले सबसे बड़े ब्लैक होल की तुलना में करीब तीन गुना ज़्यादा नज़दीक है। वहीँ, Gaia BH2 करीब 3,800 प्रकाश वर्ष दूर, Centaurus तारामंडल की तरफ है। ये दोनों ब्लैक होल हमारे सूर्य से करीब 9 से 10 गुना ज़्यादा बड़े हैं और हमारी अपनी आकाशगंगा के अंदर ही हैं।
Blackhole Near Earth
Blackhole Near Earth
अब तक इन विशालकाय ब्लैकहोल पर किसी की नज़र क्यों नहीं पड़ी, ये बड़ा सवाल है। तो इसका जवाब ये है कि, ये व्यावहारिक रूप से अदृश्य हैं। पहले वैज्ञानिक, ब्लैक होल की खोज उन अवशेषों को देखकर किया करते थे जो ब्लैकहोल का भेजन बनते थे।
NASA के मुताबिक, जब कोई तारा या इंटरस्टेलर गैस का बादल किसी ब्लैक होल में गिरता है, तो वह अपने पीछे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन छोड़ता है, जिससे वैज्ञानिकों को ब्लैक होल होने का पता चल सकता है।
Blackhole Near Earth
Blackhole Near Earth
लेकिन ये खोज पिछली खोजों से अलग है क्योंकि Gaia BH1 और BH2 पूरी तरह से अंधकारमय हैं और साथ ही, ऐसे कोई अवशेष भी नहीं है जिससे पता लगे कि इन्होंने किसी तारे को निगला है। फ़िलहाल ये निष्क्रिय हो गए हैं।

1 thought on “धरती के सबसे नजदीक दो अनोखे ब्लैक होल्स, दो तारों को गौर से देखने पर हुई खोज, दूरी मात्र 3800 प्रकाश वर्ष”

Leave a Comment