Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

CSK-LSG के मैच शेड्यूल में हुआ बदलाव, 4 की जगह 3 मई को होगा लखनऊ के इकाना में मुकाबला, दोपहर 3:30 बजे से होगा शुरू

IPL Match Schedule
IPL Match Schedule

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

PL के 16वें सीजन का 46वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शेड्यूल में बदलाव किया गया गया है।
 जारी बयान में कहा गया है कि, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई को खेले जाने वाला मैच अब 3 मई को ही खेला जाएगा। वहीं मैच के समय और स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैच पहले की तरह ही निर्धारित समय दोपहर 3:30 बजे से ही शुरू होगा।
IPL Match Schedule
IPL Match Schedule
लखनऊ में चार मई को होंगे निकाय चुनाव –
यह बदलाव लखनऊ में 4 मई को होने वाले नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए किया गया है। सुरक्षा कारणों की वजह से IPL प्रशासन ने मैच को निर्धारित दिन से एक दिन पहले कराने का फैसला किया। ताकि सुरक्षा को लेकर कोई समस्या ना हो सके।
IPL Match Schedule
IPL Match Schedule
चेन्नई इस सीजन में लखनऊ को हरा चुकी है –
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन में एक-दूसरे से एक बार भिड़ चुकी हैं। चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और 218 रन के टारगेट का पीछा करने आई LSG 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी।
MORE NEWS>>>दुनिया में आबादी के मामले में भारत No.1, जनसंख्या हुई 142 करोड़ के पार, जनसंख्या कब बढ़ी इसकी जानकारी नहीं

Leave a Comment