Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

बादशाह के एलबम ‘सनक’ पर विवाद, परशुराम सेना ने फूंका सिंगर का पुतला, माफी नहीं मांगने पर FIR करवाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फेमस सिंगर और रैपर बादशाह के हाल ही में रिलीज हुए एक एलबम ‘सनक’ के एक गाने पर विवाद की स्थिति बन गई है। महाकाल मंदिर के पुजारी सहित कई भक्तों ने गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग करने पर आपत्ति जताते हुए सिंगर का पुतला फूंक दिया।
MP Live Updates
MP Live Updates
शिवभक्तों का कहना है कि, बादशाह को अपने गाने से भगवान का नाम हटाना चाहिए और उनसे माफी भी मांगना चाहिए। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी। इसी मामले में शुक्रवार को श्री परशुराम सेना, महानगर इंदौर द्वारा शहर में रेपर बादशाह का पुतला जलाया गया और बादशाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए MG रोड थाने पर ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है।
उधर, CM से मिलने भोपाल पहुंचा बेलेश्वर महादेव मंदिर प्रतिनिधिमंडल –
शुक्रवार को बेलेश्वर महादेव मंदिर संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल मंदिर निर्माण को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान से मिलने भोपाल पहुंचा। सिंधी समाज का यह दल CM से मुलाकात कर मन्दिर का जल्द निर्माण करने को लेकर अपनी बात रखेगा।
इससे पहले मंदिर निर्माण और मूर्तियों को वापस स्थापित करने के विषय में संघर्ष समिति के लोग इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से भी मुलाकात कर चुके है। मंदिर के संबंध में दस्तावेज सहित अन्य बातों को लेकर समिति सदस्यों की चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब आगे क्या करना है? ये जानने के लिए ही समिति के लोगों ने गुरुवार को एक बार फिर कलेक्टर से मुलाकात करने की बात दोहराई थी।(MP Live Updates)
MORE NEWS>>>पुंछ में आतंकी अटैक से 5 जवान शहीद, घायल जवानो ने किया 7 आतंकियों के हमले का खुलासा, आर्मी के ड्रोन-स्निफर डॉग कर रहे आतंकियों की तलाश

Leave a Comment