Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

IPL-16 के प्लेऑफ की तारीख और वेन्यू तय, 23 मई से चेन्नई-अहमदाबाद में होंगे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जायेगा फाइनल

IPL Trophy 2023
IPL Trophy 2023

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों की तारीख और वेन्यू तय हो चुके हैं। IPL ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, चेन्नई और अहमदाबाद में क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मिलाकर कुल 4 मैच खेले जायेंगे। दोनों शहरों को 2-2 मैच दिए गए हैं।
IPL Trophy 2023
IPL Trophy 2023
23 मई से होंगे प्लेऑफ मैच –
IPL में प्लेऑफ के कुल 4 मुकाबले होते हैं। पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1, तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होता है। क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच कर क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम के साथ खेल कर क्वालिफायर-1 की विजेता से फाइनल खेलती है।
IPL के नए शेड्यूल अनुसार, 23 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में क्वालिफायर-1 और 24 मई को चेन्नई में ही एलिमिनेटर मुकाबला होगा। 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर-2 और 28 मई को अहमदाबाद में ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
IPL Play-off Schedule
IPL Play-off Schedule
21 मई को खत्म होगा लीग स्टेज –
IPL 2023 के लीग स्टेज में इस बार भी पिछली बार की तरह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 31 मार्च से शुरू हुए लीग स्टेज के मुकाबले 21 मई तक चलेंगे। 21 को लीग स्टेज के आखिरी 2 मुकाबले होंगे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 69वां और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 70वां और आखिरी मैच खेला जाएगा।
MORE NEWS>>>फैंस को हैं 143 मैचों से सुपर ओवर का इंतजार, IPL में साल 2009 में पहली बार खेला गया था, अब तक कुल 14 बार हुआ
लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें तय होंगी। यही 4 टीमें लीग स्टेज के 2 दिन बाद होने वाले प्लेऑफ मुकाबलों में हिस्सा लेंगी।

Leave a Comment