Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर मापी गई 7.3 तीव्रता, सरकार ने जारी की सुनामी की चेतावनी

Earthquake in World
Earthquake in World

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर मंगलवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए। इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है और इस भूकंप के साथ ही करीब 2 घंटे तक सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई हैं।(Earthquake in World)
Earthquake in World
Earthquake in Indonesia
सुनामी की चेतावनी जारी होते ही स्थानीय अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को तुरंत तट से दूर जाने का निर्देश देने के लिए कहा गया था हालांकि इसे बाद में हटा लिया गया। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई थी, लेकिन इसे बाद में बदल दिया गया।
इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 84 KM गहराई में था। स्थानीय समय के अनुसार, भूकंप सुबह करीब 3 बजे आया था और यह इतना तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।
Earthquake in Indonesia
Earthquake in New Zealand
न्यूजीलैंड में भी सोमवार सुबह आया था भूकंप –
इससे पहले सोमवार की सुबह ही न्यूजीलैंड में जोरदार भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई थी। भारतीय समय अनुसार, सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए।(Earthquake in World)
ये भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर आया था और इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 KM की गहराई में था। इस भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। वहीं USGS के मुताबिक, इस भूकंप के करीब 20 मिनट बाद यानी 6 बजकर 53 मिनट पर केर्माडेक द्वीप पर दोबारा से भूकंप आया और इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 39 KM गहराई में था।
MORE NEWS>>>सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, बस-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Leave a Comment