Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

मुंगेर में रिटायर्ड कैप्टन की बेहरहमी से हत्या, शौच करने गए थे सिर में मारी गोली, आम के बगीचे में पड़ा मिला शव

UP NEWS
UP NEWS

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार की सुबह शौच करने जा रहे एक रिटायर्ड कैप्टन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर की है। जहाँ मृतक संजय कुमार 2019 में कैप्टन पद से झांसी से रिटायर्ड करने के बाद मुंगेर में रह रहे थे। वो यहां अपने परिवार के साथ खेती से जुड़े थे।
Retd Capt Sanjay Kumar
Retd Capt Sanjay Kumar
फ़िलहाल हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि, संजय के घर के आगे ही एक सड़क को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसी वजह से हत्या की गयी होगी।
सदर DSP राजेश कुमार ने बताया कि, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। इधर, परिजनों के अनुसार, मंगलवार सुबह जब संजय अपने घर के पीछे वाले गेट से आम के बगीचे की तरफ शौच करने गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है।
Murder in Bihar
Murder in Bihar
MORE NEWS>>>रेड बिकिनी में जॉर्जिया ने दिखाया सेक्सी अवतार, टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर फैंस को किया हुस्न का दीवाना, बोल्ड लुक्स से इंटरनेट पर मचाई तबाही
मृतक के बड़े भाई राजेश यादव ने पुलिस को बताया कि, सुबह जब उन लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो सभी घर से निकलकर बाहर पहुंचे। उन्होंने देखा कि आम के बगीचे में उनका छोटा भाई गिरा हुआ है। तभी परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। रिटायर्ड कैप्टन की हत्या किसने की, यह अभी तक पता चल नहीं पाया है।

Leave a Comment