Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

बिलासपुर में पुलिस कस्टडी अधेड़ की मौत, थाने में संदिग्ध मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल, धोखाधड़ी के आरोप में रायपुर से हुई थी गिरफ्तारी

Cg Breaking News
Cg Breaking News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तारबाहर थाने से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस कस्टडी में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार करके लाई थी। जहाँ बुधवार की सुबह उसकी थाने में ही मौत हो गई।(Cg Breaking News)
Shyam Modikar (50)
Shyam Modikar (50)
जानकारी के मुताबिक, मुंगेली निवासी श्याम मोदिकर (50) के खिलाफ तारबाहर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। पुलिस इस केस की जांच कर उसकी तलाश में जुटी थी। तभी पुलिस को पता चला कि, श्याम मोदिकर रायपुर के तेलीबांधा में परिवार के साथ रह रहा है। इस पर पुलिस सोमवार को उसे पकड़ने के लिए वहां पहुंची थी।
Shyam Modikar (50)
Cg Breaking News
मौत के बाद शव को अस्पताल ले गई पुलिस –
बताया जा रहा है कि, रात में पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद कर दिया था। इसके बाद खाना खाने के बाद वह लॉकअप में ही सो रहा था। इस दौरान थाने में गिने-चुने पुलिसकर्मी ही थे। बुधवार सुबह जब उसे देखा गया तो वह बेहोश पड़ा था।
उसकी हालत देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए उन्होंने घटना की जानकारी तारबाहर TI मनोज नायक को दी गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के परिजन को इसकी सूचना दे दी है।(Cg Breaking News)
MORE NEWS>>>शहडोल और सतना में इनकम टैक्स की रेड, कई कारोबारियों के घर और ऑफिस की सर्चिंग जारी, तीन राज्यों की टीम ने एक साथ छापा मारा

Leave a Comment