Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

स्टार चौराहे पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, जलकर हुई राख, राहगीरों ने लोगों को बचाया, एक की हालत गंभीर

Accident in Indore
Accident in Indore

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर शहर के स्टार चौराहे के पास शुक्रवार रात में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। देखते ही देखते कार में आग लग गई। उसमें चार लोग सवार थे। जिन्हे मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने निकाला। फ़िलहाल एक की हालत गंभीर हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(Accident in Indore)
खजराना पुलिस के अनुसार, घटना स्टार चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब 2:45 बजे की है। जहाँ तेज रफ्तार कार (MP 09 ZC 9087) के ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण खो बैठा और गाडी पेड़ से टकरा गई। कार में चार दोस्त प्रवचन निवासी शीतल नगर, रोहित शर्मा निवासी गुलमोहर ग्रीन MR-10, अजय सिंह और उत्सव निवासी छोटी भमोरी सवार थे। उत्सव निजी बैंक में कार्यरत हैं, जबकि शेष तीनों निजी कंपनी में HR हैं।
MORE NEWS>>>मल्टीकट आउटफिट में बोल्ड हुई जाह्नवी, कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सिजलिंग तस्वीरों से नजरें हटाना होगा मुश्किल
प्रत्यक्षदर्शी जसप्रीत सोही ने पुलिस को बताया कि, घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। हमने मिट्‌टी डाल आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस बीच उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर MY अस्पताल में भर्ती कराया गया।(Accident in Indore)
फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम से फायर SP आरएस निगवाल ने बताया कि, रात 1 बजे सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए 3000 लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया। थोड़ी बाद ही आग पर काबू पा लिया गया था।

Leave a Comment