Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

पुष्पा स्टाइल में अफीम की तस्करी, इंदौर नारकोटिक्स विभाग ने मक्का के ट्रक से निकाली ढाई करोड़ की अफीम, तस्कर गिरफ्तार

Smuggling in Indore
Smuggling in Indore

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर में नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 80 किलो से अधिक की अफीम बरामद की गयी है। इस अफीम की कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है।
Smuggling in Indore
Smuggling in Indore
दरअसल, नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, ‘एक अफीम तस्कर मणिपुर से इंदौर बेटमा के रास्ते अपने ट्रक में अफीम लेकर गुजरात जा रहा है।’ इस पर नारकोटिक्स विभाग ने टीम बनाकर बेटमा बाइपास पर एक ट्रक को रोका और उसके केबिन की तलाशी ली। इस दौरान ड्राइवर सीट के नीचे बने लोहे के सीक्रेट बक्से के अंदर 110 पैकेट में 80 किलो अफीम बरामद की गई। जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुजान राम निवासी राजस्थान बताया।
Smuggling in Indore
Smuggling in Indore
नारकोटिक्स विभाग की एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि आरोपी अफीम किससे लेकर आया और गुजरात में किसको देने जा रहा था। नारकोटिक्स की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपी ने ट्रक में पीछे करीब 25 टन मक्का भरकर ले जा रहा था। आरोपी ट्रक चालक 2006 से ट्रक चला रहा है। “अफीम तस्करों के खिलाफ यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।”
MORE NEWS>>>मिस्र में मिली 28 इंच की हैं बुद्ध प्रतिमा, संस्कृत में लिखा शिलालेख खोलेगा भारत से जुड़े कई राज, दूसरी शताब्दी की मूर्ति बता रहे खोजकर्ता

Leave a Comment