Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर से की जा रही सोने की तस्करी, महाकाल ट्रेवल्स की बस से निकला 38 लाख का सोना, ड्राइवर और क्लीनर हिरासत में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर से टीकमगढ़ गई महाकाल ट्रेवल्स की बस से पुलिस ने 670 ग्राम यानी करीब 38 लाख रुपए का सोना जब्त किया है। यह सोना बस में अलग-अलग डिब्बों में रखा गया था। पुलिस को शंका है कि, GST चोरी कर सोने की तस्करी की जा रही थी। वहीं, इस मामले में ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लिया गया है।
Indore Live Updates
Indore Live Updates
मामला रविवार रात इंदौर से रवाना हुई महाकाल ट्रेवल्स की बस का है। जो सोमवार सुबह टीकमगढ़ के पुराने बस स्टैंड पर पहुंची। पुलिस को इस बस से सोने की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी। बस के स्टैंड पहुंचते ही पुलिस टीम ने बस को घेरकर सामान की तलाशी लेना शुरू की, जब डिब्बे खोले गए तो सभी हैरान रह गए।
Indore Live Updates
Indore Live Updates
टीकमगढ़ के SP रोहित काशवानी ने बताया कि, करीब 670 ग्राम सोना जब्त किया गया है। ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ की जा रही है कि इंदौर में उन्हें किसने सोने की डिलीवरी दी है और टीकमगढ़ में किन-किन व्यापारियों ने यह सोना मंगवाया था। वहीँ इस मामले में स्पेशल टीम जांच में जुटी है तथा सोना मंगवाने वाले व्यापारियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
MORE NEWS>>>एरोड्रम इलाके में महिला ने की आत्महत्या, दुधमुंहे बच्चे को दूसरे कमरे में छोड़ अंदर जाकर खाया जहर, शादी में जाने के लिए कर रही थी पैकिंग
SP ने कहा कि, पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। शुरुआती जांच पड़ताल में सोने की कालाबाजारी में GST चोरी का मामला लग रहा है। पुलिस कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स विभाग भी सक्रिय हो गया है। इधर, पुलिस और इनकम टैक्स विभाग इस बात का पता लगाने में जुटे है कि, ‘सोना है किसका?

Leave a Comment