Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

राजौरी में सुरक्षाबल और आतंकियों में मुठभेड़, सेना ने पुंछ अटैक में शामिल 2-3 टेररिस्ट ग्रुप्स को घेरा, 2 जवान शहीद

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में अब तक सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं और 1 अफसर समेत 4 जवान घायल हैं। आपको बता दें कि, एनकाउंटर सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ था और करीब 6 घंटे से चल रहा है।
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
सूत्रों के अनुसार, सेना ने आतंकवादियों के 2-3 ग्रुप्स को इस इलाके में घेर रखा है। ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने पुंछ में सेना के ट्रक पर अटैक किया था। दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। इसी दौरान आतंकवादियों ने ब्लास्ट किया, जिसमें जवान शहीद हो गए।
राजौरी में एनकाउंटर गोवा के पणजी में चल रही SCO मीटिंग से पहले शुरू हुआ और इस मीटिंग में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी शामिल हुए हैं। भारत के विदेश मंत्री से उनकी मुलाकात भी हुई। इस मुलाकात के कुछ ही मिनटों के बाद जयशंकर ने भुट्टो के सामने कहा – “आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।”
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
जहां आतंकियों को घेरा, वहां पहाड़ियां और जंगल –
आर्मी ने बताया कि, ‘यह ऑपरेशन 3 मई को शुरू हुआ था। राजौरी में कांडी के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। यहां सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। आतंकवादी एक गुफा के भीतर छिपे हुए हैं। जिस इलाके में आतंकवादी छिपे हैं, वहां काफी पेड़-पौधे और पहाड़ियां हैं।
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
MORE NEWS>>>NCP मीटिंग में फैसला – शरद पवार ही रहेंगे अध्यक्ष, 16 सदस्यीयों की कमेटी ने पवार का इस्तीफा नामंजूर किया, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
उधर, एकनाउंटर में शहीद होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। संभावना है कि, मुठभेड़ में कुछ आतंकवादी भी मारे गए हैं। फ़िलहाल राजौरी में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।

Leave a Comment