Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

विजयवर्गीय ने कहा – कांग्रेस में भाजपा को हराने का दम नहीं, मप्र में भाजपा को सिर्फ भाजपा ही हरा सकती है, नाइट कल्चर को लेकर भी दिया बयान

BJP senior leader Kailash Vijayvargiya
BJP senior leader Kailash Vijayvargiya

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी, वरिष्ठ नेता सत्य नारायण सत्तन व पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के बगावती तेवर से प्रदेश भाजपा में सरगर्मी तेज है। इसी बीच वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है कि, “मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है। यदि हमने संगठन की गलतियां ठीक नहीं की तो भाजपा ही भाजपा को हरा देगी। कांग्रेस में भाजपा को हराने का दम नहीं है।”
BJP senior leader Kailash Vijayvargiya
BJP senior leader Kailash Vijayvargiya
दरअसल, विजयवर्गीय एक चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वह उन्होंने कहा कि, मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी। कांग्रेस में दम नहीं कि वह भाजपा को हरा सके और यह बात सही है कि हम में कुछ कमियां हैं, पर हम उनको ठीक कर रहे हैं।
नाइट कल्चर को लेकर कहा – संस्कृति-विकृति में बदल रही है –
नाइट कल्चर को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि, पहले राजबाडा स्थित अन्ना की पान की दुकान पर दरवाजा ही नहीं था। हम वहां जाकर पान-गुटखा खाते थे। जब पीएससी की तैयारी कर रहे थे तो स्टेशन पर पोहे खाने जाते थे। रात 2 बजे सराफा बंद हो जाता था तो सीधे स्टेशन चले जाते थे। नाइट कल्चर में कहां क्या मिलता है, सबको मालूम है। लेकिन नाइट कल्चर के नाम पर जो नशा हो रहा है और संस्कृति-विकृति में बदल रही है, उसका हमने विरोध किया है और आगे भी करेंगे।
MORE NEWS>>>राजौरी में सुरक्षाबल और आतंकियों में मुठभेड़, सेना ने पुंछ अटैक में शामिल 2-3 टेररिस्ट ग्रुप्स को घेरा, 2 जवान शहीद

Leave a Comment