Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

पायलट और गहलोत की लड़ाई खुलकर सामने आई, पायलट बोले – चिट्ठी लिखी, अनशन किया पर CM ने भ्रष्टाचार पर कोई एक्शन नहीं लिया

Rajasthan Politics
Rajasthan Politics

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता सचिन पायलट के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। सचिन ने गहलोत के आरोपों पर मंगलवार को खुलकर जवाब दिया और कहा कि, ‘पहली बार देख रहा हूं कि कोई अपनी ही पार्टी के सांसदों और विधायकों की आलोचना कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की तारीफ और कांग्रेस नेताओं का अपमान मेरी समझ से बाहर है और यह पूरी तरह से गलत है।’
Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
‘मुख्यमंत्री की बातों से लगता है कि, उनकी नेता वसुंधरा राजे हैं, सोनिया गांधी नहीं। अपने नेताओं को खुश करने के लिए बहुत सारे लोग बहुत सारी बातें करते हैं, चुगली करते हैं। ऐसी बातें मुझसे भी की जाती हैं, लेकिन मैं मंच पर ये कहूं तो यह मुझे और मेरी कीर्ति को शोभा नहीं देता है।’
Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
सचिन की 2 बड़ी बातें – 
  • सचिन पायलट ने कहा, ‘हमने दिल्ली जाकर अपनी बात कही। वसुंधराजी के भ्रष्टाचार पर कई महीनों से चिट्ठियां लिखीं, अनशन पर बैठा। लेकिन अब भी जांच नहीं हुई। समझ में आ रहा है क्यों एक्शन नहीं लिया, अब मैं नाउम्मीद हूं। जनता ही भगवान है।’
  • ‘जनता के सामने सभी को नतमस्तक होना रहेगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 मई को अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकालेंगे। यह 125 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा होगी और इसमें 5 दिन का समय लगेगा।’
MORE NEWS>>>जमुई में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, 10 दिन पहले तय हुई थी शादी, सैलरी नहीं मिलने से परेशान थी महिला

Leave a Comment