Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

भंवरकुआं पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ब्राउन शुगर सप्लाई कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की ड्रग जब्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर में भंवरकुआं पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए, शुक्रवार सुबह 2 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन, बिलाल और मोहसिन के रूप में हुई हैं। आरोपियों ने कबूला है कि, वह इंदौर शहर में बड़े स्तर पर ब्राउन शुगर सप्लाई करने का काम करते थे और टोकन के आधार पर स्टूडेंट्स को नशा सप्लाई करते थे। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।
Ilva ने लिया ललवानी की सदस्यता खत्म करने का फैसला –
उधर, शराब के नशे में अंधाधुंध गति से कार दौड़ाकर मासूम सहित 2 लोगों की जान लेने वाले आरोपी अजीत ललवानी की सदस्यता खत्म करने की इंदौर लोहा व्यापारी एसोसिएशन (Ilva) ने तैयारी कर ली है। मृतक के परिजन व जनता ने दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी जेल में है।
ललवानी की सदस्यता खत्म करने का मुद्दा इल्वा के कुछ सदस्यों ने उठाया है। उनका कहना है कि, “संस्था के संविधान के अनुसार जेल जाने वाले आरोपी की सदस्यता खत्म कर दी जाती है और ललवानी पर भी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।” वहीँ, संस्था से जुड़े सोशल मीडिया ग्रुप पर लगातार ललवानी की सदस्यता खत्म करने की मांग उठ रही है। सदस्य मोहम्मद पीठावाला ने बताया कि, “50 से अधिक सदस्यों के हस्ताक्षर से जुड़ा पत्र पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा।”
MORE NEWS>>>अंबाला में मजदूर की बेहरहमी से हत्या, मच्छरदानी में सोने को लेकर हुआ विवाद तो छत से निचे फेंका, गर्दन के बल गिरने से हुई मौत

Leave a Comment